जीजेयू का 31वां स्थापना दिवस 28 अक्टूबर को

जीजेयू का 31वां स्थापना दिवस 28 अक्टूबर को

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि का 31वां स्थापना दिवस 28 अक्टूबर को मनाया जाएगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. टी.जी. सीथाराम बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। एनबीपीजीआर-आईसीएआर, नई दिल्ली के पूर्व निदेशक प्रो. के.सी बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और अध्यक्षता कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई करेंगे।

कार्यक्रम संयोजक व निदेशक आईक्यूएसी प्रो. कश्मीरी लाल ने बताया कि इस मौके पर डा. भीम राव अम्बेडकर पुस्तकालय द्वारा क्रश हॉल में एकेडमिक एडवांसमेंट एंड बुक्स प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। समारोह में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले शिक्षकों, शोधार्थियों व अन्य उपलब्धि हासिल करने वाले कर्मचारियों को अवार्ड से पुरस्कृत किया जाएगा।