राज्य स्तरीय वाईआरसी प्रशिक्षण शिविर में जीजेयू के वालंटियर्स ने जीते 6 पदक

राज्य स्तरीय वाईआरसी प्रशिक्षण शिविर में जीजेयू के वालंटियर्स ने जीते 6 पदक

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की रेड क्रॉस टीम ने राज्य स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ द्वारा उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित इस शिविर में गुजवि के रेड क्रॉस स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में छह मेडल जीते। स्वयंसेवकों के दल ने वीरवार को कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से भेंट की।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने वाईआरसी टीम को बधाई देते हुए कहा कि रेड क्रॉस मानव कल्याण के लिए कार्य करती है। डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग, फर्स्ट एड ट्रेनिंग, रक्तदान शिविरों का आयोजन, प्रशिक्षण शिविर आदि से विद्यार्थियों में मानव सेवा का भाव आता है।

वाईआरसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ महावीर प्रसाद ने बताया कि स्वयंसेवक रितु, अदिती, मुस्कान, नैंसी व दीक्षा ने प्रशिक्षण शिविर में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम, ग्रुप डांस व स्किट प्रतियोगिता में द्वितीय, बेस्ट कोआर्डिनेशन टीम ट्रॉफी एवं ओवरऑल प्रदर्शन में कॉन्सोलेशन ट्रॉफी जीती। इस शिविर में हरियाणा के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों की 35 टीमों से 209 छात्राओं व 31 महिला काउंसलर ने भाग लिया। इस दौरान फर्स्ट एड ट्रेनिंग, डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग, सीपीआर ट्रेनिंग फायर सेफ्टी आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर स्थल नगली बेला आश्रम से चलकर हर की पौड़ी तक जागरूकता रैली का आयोजन किया भी किया गया।