जीजेयू के स्वयंसेवक पतालसु पीक पर 11500 फीट तक पहुंचे
पर्वतारोहण प्रशिक्षण में निशांत प्रथम, ललित दूसरे व मानसी तीसरे स्थान पर।
 
                        हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) के एडवेंचर कैंप के स्वयंसेवकों ने सोलांग वैली में स्थित पतालसु पीक पर 11500 फीट तक चढ़ाई की।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस सफल अभियान के लिया एनएसएस इकाई को बधाई देते हुए कहा कि इससे विवि का गौरव बढ़ा है। इस उपलब्धि से विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी तथा अन्य विद्यार्थियों को भी इस प्रकार के अभियानों में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी।
एनएसएस संयोजिका डॉ. अंजू गुप्ता ने बताया कि कैंप के प्रतिभागियों ने बर्फ से ढकी इस पीक पर खुद रास्ता बनाते हुए चढ़ाई की। एडवेंचर वैली के मार्गदर्शन में 40 स्वयंसेवकों ने यह चढ़ाई की, जिसका नेतृत्व योगराज ठाकुर तथा उनके सहयोगी चंद्र किरण एवं करण ने किया। कैंप के दौरान स्वयंसेवकों ने पर्वतारोहण प्रशिक्षण भी लिया, जिसमें प्रथम स्थान निशांत, दूसरा स्थान ललित व तीसरा स्थान मानसी के मिला।इन स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
