विभागों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जीजेयू कुलपति
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को हिंदी तथा फिजियोथेरेपी विभागों का औचक निरीक्षण कर विद्यार्थियों तथा शिक्षकों से बात की तथा कक्षाओं में शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विद्यार्थी विवि के पहले हितधारक हैं। शिक्षकों का यह दायित्व बनता है कि वे न केवल स्वयं नियमित रूप से कक्षाओं में आएं बल्कि विद्यार्थियों को भी नियमित रूप से कक्षाओं में आने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विवि की सुविधाओं और व्यवस्थाओं का भरपूर उपयोग करें। अपने नए आइडियाज को विकसित करने के लिए कार्य करें। इस दौरान संबंधित विभागों के शिक्षकों व विद्यार्थियों के अलावा गैर शिक्षक कर्मी भी मौजूद रहे।
Girish Saini 

