जीजेयूः यूएमसी कमेटी की बैठक 5 व 6 अगस्त को

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में यूएमसी कमेटी की बैठक 5 व 6 अगस्त 2025 को सुबह 10:00 बजे से परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में होगी।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला ने बताया कि सत्र मई 2025 में आयोजित सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालयों व यूटीडी परीक्षाओं के विद्यार्थियों की व्यक्तिगत सुनवाई के लिए यूएमसी कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में 21 मई को हुई यूएमसी कमेटी की बैठक में हुए निर्णय से असंतुष्ट जिन विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, उनके पुनर्विचार के लिए भी व्यक्तिगत सुनवाई होगी।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिन विद्यार्थियों की यूएमसी दर्ज की गई है, उनकी सूची समय सारणी के अनुसार विवि वेबसाईट पर उपलब्ध है, अलग से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विद्यार्थी संचालन शाखा में व्यक्तिगत रूप से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।