जीजेयू के विद्यार्थियों ने शुरू किया 3डी प्रिंटिंग स्टार्टअप

जीजेयू के विद्यार्थियों ने शुरू किया 3डी प्रिंटिंग स्टार्टअप

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थी साहिल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के भरत ने मिलकर एक नवोन्मेषी 3डी प्रिंटिंग स्टार्टअप की शुरुआत की है, जिसके तहत दोनों विद्यार्थियों ने कई डिजाइन और उत्पाद विकसित किए हैं। उन्होंने अपने स्टार्टअप द्वारा हाल ही में तैयार किया गया पहला 3डी प्रिंटेड लैंप कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को भेंट किया।


कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि विवि ऐसे नवाचारी प्रोजेक्ट्स को हर संभव सहायता प्रदान करेगा। इस दौरान मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डा. महेश कुमार, पीडीयूआईआईसी के उप निदेशक प्रो. विमल के.झा, कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा तथा ओएसडी संजय सिंह मौजूद रहे।

 

विद्यार्थियों ने बताया कि इस लैंप की खासियत है कि इसे सामान्य प्लास्टिक की जगह पाली लैक्टिक एसिड (पीएलए) सामग्री से बनाया गया है, जो बायोडिग्रेडेबल व रिसाइक्लेबल है। यह सामग्री मकई (कॉर्न) और गन्ने के अवशेष (सुगरकेन रेज्ड्यू) से बनाई जाती है।