ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू की छात्रा 5.00 लाख रुपये सालाना पर चयनित

ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू की छात्रा 5.00 लाख रुपये सालाना पर चयनित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से आयोजित यूफ्लेक्स की ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक प्रिंटिंग की छात्रा खुशी सिंह का चयन हुआ है। चयनित छात्रा को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विवि का इंडस्ट्री-फोकस्ड करिकुलम और स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर आवश्यक कौशल दक्षता के साथ विद्यार्थियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। कुलसचिव डा. विजय कुमार ने भी चयनित छात्रा को बधाई दी।

प्री-प्लेसमेंट चर्चा में अंशुल शर्मा, डीजीएम-एचआर (कॉपोर्रेट) ने विद्यार्थियों को कंपनी की कार्य संस्कृति, मुख्य संचालन व संगठनात्मक पारिस्थितिकी तंत्र की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूफ्लेक्स फ्लेक्सिबल पैकेजिंग में भारत की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी है। प्लेसमेंट निदेशक डा. प्रताप सिंह ने बताया कि इस ड्राइव में बीटेक के 34 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्लेसमेंट प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक, ऑनलाइन असेसमेंट और व्यक्तिगत मौखिक साक्षात्कार शामिल रहे। सहायक निदेशक प्लेसमेंट डा. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि बीटेक प्रिंटिंग की खुशी सिंह को कंपनी के पैकेजिंग एवं ट्यूब्स डिवीजन में जीईटी (सेल्स एंड मार्केटिंग) के पद पर 5.00 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर चुना गया है।