जीजेयूः फार्मेसी कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 जुलाई

जीजेयूः फार्मेसी कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 जुलाई

हिसार, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के फार्मेसी विभाग द्वारा संचालित एमफार्म फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, एमफार्म फार्मास्युटिक्स, एमफार्म फार्माकोलॉजी व एमफार्म फार्माकोग्नोसी में दाखिला प्रक्रिया जारी है। इन कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई है।

  
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि फार्मास्युटिकल के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और संचालित सभी चिकित्सीय कोर्स रोजगारोन्मुखी हैं। उन्होंने बताया कि विवि में उच्च स्तरीय आधारभूत ढांचा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं तथा फार्मेसी विभाग में सभी विषयों से संबंधित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अलग-अलग प्रयोगशालाएं हैं। साथ ही विभाग में अलग से एनिमल हाउस की सुविधा उपलब्ध है, जहां दवाइयों की टेस्टिंग होती है।

 

मेडिकल साइंसिज संकाय की अधिष्ठाता प्रो. सुमित्रा सिंह व विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विभाग का शोध कार्य अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग द्वारा संचालित कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों के लिए सरकारी व निजी क्षेत्र में अपार रोजगार संभावनाएं हैं। दाखिले से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी विवि वेबसाइट www.gjust.ac.in पर सम्पर्क कर सकते हैं।