प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में जीजेयू को 'भौतिक विज्ञान' श्रेणी में मिला 801-1000 रैंक

देशभर में 33वां रैंक पाने वाला हरियाणा का एकमात्र सरकारी विवि।

प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में जीजेयू को 'भौतिक विज्ञान' श्रेणी में मिला 801-1000 रैंक

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 की 'भौतिक विज्ञान' विषय श्रेणी में 801-1000 रैंक तथा देश में 33वां रैंक मिला है


कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के लिए पूरे विवि परिवार को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि गुजवि को 2021 से लगातार टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में स्थान मिल रहा है। कुलपति ने बताया कि टाइम्स द्वारा विश्व के 1447 संस्थानों और भारत के 63 संस्थानों को रैंकिंग मिली है। गुजविप्रौवि हरियाणा का एकमात्र सरकारी विवि है, जिसने इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई है।


कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि भौतिक विज्ञान विषय तालिका में टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के समान ही विश्वसनीय एवं कठोर प्रदर्शन संकेतकों का उपयोग किया गया है, तथा कार्यप्रणाली को अनुशासन के अनुरूप पुन: जांचा गया है। कुलपति ने बताया कि रैंकिंग पांच प्रमुख संकेतकों पर आधारित रही, जिसमें पांच क्षेत्र शिक्षण, शोध वातावरण, शोध गुणवत्ता, उद्योग एवं अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण शामिल थे। गुजवि का कुल स्कोर 26.1-32.0 है।  कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी इस उपलब्धि के लिए गुजवि परिवार को बधाई दी है।