जीजेयूः ईसी की बैठक में 8 प्रोफेसरों की पदोन्नति को मंजूरी

विवि कर्मियों की ग्रेच्यूटी सीमा बढ़ाकर 25 लाख रूपये करने का अनुमोदन।

जीजेयूः ईसी की बैठक में 8 प्रोफेसरों की पदोन्नति को मंजूरी

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की कार्यकारी परिषद की 102वीं बैठक बुधवार को विश्वविद्यालय सम्पन्न हुई। कुलपति कार्यालय के कमेटी हॉल में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। संचालन कुलसचिव डा. विजय कुमार ने किया।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में विवि के आठ प्रोफेसर को करियर एडवांसमेंट स्कीम के अंतर्गत सीनियर प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति करने को मंजूरी दी गई है। इनमें प्रो. कर्मपाल, प्रो. संजीव कुमार, प्रो. बी.के. पूनिया, प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, प्रो. मनोज दयाल, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. आशीष अग्रवाल व प्रो. सुजाता सांघी शामिल हैं। बैठक में करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत डा. संजीव कुमार को लेवल-12 व डा. अनिता किरडोलिया को लेवल-11 शैक्षणिक उच्च स्केल प्रदान करने को मंजूरी दी गई है। इसके अतिरिक्त एसिस्टेंट प्रोफेसर डा. जयदेव बिश्नोई, डा. साक्षी जैन, एसोसिएट प्रोफेसर डा. तेजपाल, डा. संजय कुमार व डा. रमेश कुमार की नियुक्तियों को कंफर्म किया गया है। सहायक खेल निदेशिका मृणालिनी नेहरा को एसीपीएल-13 प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार की नोटिफिकेशन के अनुसार विवि कर्मियों के लिए ग्रेच्यूटी की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख रूपये करने का अनुमोदन किया गया है।

बैठक में उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव के नामित सदस्य उच्चतर शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डा. विशाल शर्मा, तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव के नामित सदस्य अतिरिक्त निदेशक अनिल सहरावत, वित्त विभाग हरियाणा के विशेष सचिव के नामित सदस्य अंजलि सिवाच, कुरुक्षेत्र विवि के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा तथा गुजवि के प्रो. संदीप सिंह ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। इसके अलावा इंदिरा गांधी विवि मीरपुर (रेवाड़ी) के कुलपति प्रो. जे.पी. यादव, पंजाब विवि के पूर्व प्रो. बी.बी. गोयल, सीसीएस हरियाणा कृषि विवि हिसार की प्रो. सुनीता मेहला, गुजवि के प्रो. विकास वर्मा, प्रो. संदीप आर्य, प्रो. सुमित्रा सिंह, प्रो. आशा गुप्ता, प्रो. योगेश चाबा, प्रो. डी.सी. भट्ट, डा. मणी श्रेष्ठ, डा. सोमदत्त, राजकीय महाविद्यालय हांसी के प्राचार्य डा. पवित्र मोहन शर्मा व राजकीय महाविद्यालय नलवा की प्राचार्य डा. कमलेश दूहन भी मौजूद रहे।