जीजेयूः एमबीए के 10 विद्यार्थी ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चयनित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से एचडीएफसी बैंक के ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए के दस विद्यार्थियों का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विवि का नियमित रूप से अपडेट किया जाने वाला पाठ्यक्रम और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा विद्यार्थियों को उद्योग की मांग के अनुरूप तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।
सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में एमबीए जनरल के कृष्ण कुमार, कंचन, रोहित व अनिल, एमबीए आईबी की स्वाति, यशिका व रितिका, एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स के निखिल, शोभा व गरिमा शामिल हैं।
एचडीएफसी बैंक की एचआर मैनेजर जसप्रीत कौर ने प्री-प्लेसमेंट सत्र के दौरान कंपनी और इसके विविध कार्यक्षेत्रों, विशेष रूप से इसकी व्यापक एफएसएसएआई-संबंधित विनियामक सेवाओं का एक व्यावहारिक अवलोकन प्रस्तुत किया। एचडीएफसी के शाखा प्रबंधक अमित शर्मा तथा एचआर प्रबंधक शुभम शर्मा ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि एमबीए कार्यक्रम के 19 विद्यार्थियों ने इस ड्राइव के प्री-प्लेसमेंट वार्ता, समूह चर्चा व व्यक्तिगत साक्षात्कार आदि चरणों में भाग लिया।