विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाएं होंगी सम्मानितः उपायुक्त सचिन गुप्ता

विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाएं होंगी सम्मानितः उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे पर 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर सामाजिक मुद्दों, शिक्षा, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य मुद्दों मीडिया एवं साहित्य में सराहनीय कार्य करने वाली बालिकाओं से 31 जनवरी 2026 तक सिफारिशें आमंत्रित की गई है।

उपायुक्त ने बताया कि पात्र बालिकाएं नाम/आवेदन फार्म दस्तावेजों सहित प्रोफार्मा में भरकर स्थानीय जिला विकास भवन स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय के कमरा संख्या 4 में 31 जनवरी 2026 तक जमा करवाएं।