छात्राओं को किया साइबर अपराध के प्रति जागरूक

छात्राओं को किया साइबर अपराध के प्रति जागरूक

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या कॉलेज में यूथ रेड क्रॉस इकाई एवं रोहतक साइबर क्राइम टीम द्वारा साइबर अपराध के प्रति जागरूकता विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।

सिविल लाइन थाने से एसआई दयानंद ने छात्राओं के साथ साइबर ठगी से बचने के उपाय साझा किए। उन्होंने बताया कि सतर्कता के बावजूद किसी तरह का साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं। उन्होंने बताया कि अपने मोबाइल में सुरक्षित एप्स ही उपयोग करें। अपने ओटीपी व पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें। हेड कांस्टेबल सीमा ने छात्राओं को सभी थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए छात्राएं पुलिस मदद ले सकती है। इस दौरान डॉ अंशु, डॉ दीपिका, सरिता, नीलम आदि मौजूद रहे।