खुशियों की सौगात कार्यक्रम में बच्चों को बांटे उपहार

खुशियों की सौगात कार्यक्रम में बच्चों को बांटे उपहार

रोहतक, गिरीश सैनी। दीपोत्सव दीपावली पर अगर हम किसी जरूरतमंद की मदद कर उसके मुरझाए चेहरे पर खुशी ला सके, तो यही असली दीपावली का त्यौहार है। ये बात समाजसेवी राजेश जैन ने खुशियों की सौगात कार्यक्रम में उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान एमटीएफसी, अभिनव टोली, माता धनपति चैरिटेबल ट्रस्ट, शिक्षा भारती स्कूल, लखी राम अनाथालय, मानव सेवा संघ कंप्यूटर एंड टीचिंग सेंटर, जन सेवा संस्थान और अंध विद्यालय के बच्चों को उपहार वितरित किए गए। इस दौरान स्वस्तिका जैन, शिवानिया जैन, संध्या जैन, समृद्धि जैन और राजीव जैन सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

राजेश जैन ने कहा कि हमें अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए। लखीराम अनाथालय से राजरूप राठी ने राजेश जैन को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी जैन परिवार का आभार व्यक्त किया।