जेंडर सेंसिटाइजेशन इवेंट आयोजित
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में यूजीसी पहल के अंतर्गत जेंडर सेंसिटाइजेशन इवेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में लैंगिक समानता, सम्मान और संवेदनशीलता को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विचार, अभिव्यक्ति और कला के माध्यम से जेंडर स्टीरियोटाइप्स को तोड़ने और समान अवसरों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि, महिला सेल की निदेशक प्रो. दीपा मंगला ने समानता के महत्व और समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की आवश्यकता पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में पोस्टर प्रस्तुति, भाषण, कविता पाठ, रोल प्ले, स्टैंडअप कॉमेडी, गायन और नृत्य जैसी विविध गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रकट किए।
Girish Saini 

