विद्यार्थियों को टेक्निकल, प्रोफेशनल और जॉब रेडीनेस स्किल्स विकसित करने के टिप्स दिए
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में बुधवार को प्रतिष्ठित आईबीएम स्किल बिल्ड टीम ने विजिट कर विद्यार्थियों के साथ इंटरेक्ट किया।
बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो. पुष्पा दहिया ने आईबीएम टीम का स्वागत किया। उन्होंने बेहतर करियर निर्माण के लिए विद्यार्थियों को अपनी स्किल्स डेवलप करने के लिए प्रेरित किया। आईबीएम स्किल बिल्ड टीम से शिखा और रिया ने विद्यार्थियों को इंडस्ट्री संबंधित टेक्निकल स्किल्स, प्रोफेशनल स्किल्स और जॉब रेडीनेस स्किल्स की महत्ता से अवगत कराते हुए इन्हें विकसित करने के अहम टिप्स दिए। प्राध्यापक डॉ. सुंदर सिंह आर्य ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस दौरान डॉ. सुरेंद्र सिंह यादव समेत बॉटनी विभाग के शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद रहे।
Girish Saini 

