कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थियों को साक्षात्कार कौशल के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी दी

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थियों को साक्षात्कार कौशल के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी दी

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल (सीसीपीसी) के तत्वावधान में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिष्ठित आईटी सर्विस कंपनी वाको बाइनरी सिस्मेटिक्स ने शिरकत की। प्रारंभ में सीसीपीसी निदेशिका प्रो. दिव्या मल्हान तथा निदेशक एलुमनी रिलेशन्स प्रो. सुमित गिल ने वाको बाइनरी सिस्मेटिक्स के अधिकारियों एचआर प्रोफेशनल्स सेजल कामरा व कमल कांत शर्मा का स्वागत किया।

सेजल कामरा व कमल कांत शर्मा ने साक्षात्कार सत्र का संचालन किया और विद्यार्थियों को साक्षात्कार कौशल के व्यावहारिक पहलुओं बारे जानकारी दी। एमडीयू के साथ-साथ भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां की छात्राओं ने भी इस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया। प्रतिभागियों ने साक्षात्कार में खुद को प्रस्तुत करने का अनुभव प्राप्त किया। सीसीपीसी उप निदेशक डा. सौरभ कांत, डा. अमन वशिष्ठ ने इस कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया। यूआईईटी के टीपीओ अरुण हुड्डा ने समन्वयन सहयोग दिया। स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर- नीतिका, लोकेश, प्रियंका, मंजीत, पूजा, रोहित व साक्षी ने आयोजन सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में लगभग 190 विद्यार्थियों ने भाग लिया।