विद्यार्थियों को आईबीएम सर्टिफिकेशन प्रोग्राम की जानकारी दी

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग तथा कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में वीरवार को -आईबीएम स्किल्ड बिल्ड प्रोग्राम आयोजित किया गया।
विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश धनखड़ ने बताया कि आईबीएम ऑफिशियल उजमा ने बतौर रिसोर्स पर्सन विद्यार्थियों को आईबीएम सर्टिफिकेशन प्रोग्राम बारे विस्तार से जानकारी दी और विद्यार्थियों को बेहतर कैरियर निर्माण के लिए अपने कौशल को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पर्यावरण के क्षेत्र में कैरियर अवसरों एवं संभावनाओं बारे भी विस्तार से बताया। विभाग की सीसीपीसी समन्वयक डॉ. रचना भटेरिया ने कार्यक्रम का समन्वयन किया और आभार जताया। इस मौके पर डॉ. सुनील, डॉ. गीता समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।