विद्यार्थियों को मेडिटेशन के सही तौर-तरीकों की जानकारी दी

विद्यार्थियों को मेडिटेशन के सही तौर-तरीकों की जानकारी दी

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में आयोजित मेडिटेशन सत्र कार्यक्रम में विभागाध्यक्षा प्रो. राजेश धनखड़ ने व्याख्यान की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान दौर में विद्यार्थी जीवन में तनाव एक गंभीर समस्या एवं चुनौती है। उन्होंने कहा कि तनाव से मुक्ति के लिए विद्यार्थी स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।

सेवानिवृत प्रोफेसर डा. अजीत सिंह राणा ने बतौर मुख्य वक्ता लॉ ऑफ कर्मा विषय पर विशेष व्याख्यान देते हुए विद्यार्थियों को जीवन में अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित किए। उन्होंने तनाव प्रबंधन में मेडिटेशन की महत्ता को अहम बताया और मेडिटेशन करने के सही तौर-तरीकों बारे व्यावहारिक जानकारी दी। डा. रचना भटेरिया ने कार्यक्रम का समन्वयन किया। इस दौरान डॉ. मीनाक्षी नांदल, डा. सुनील कुमार तथा डा. गीता समेत विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।