वीटीआई में विद्यार्थियों को पेटेंट, कॉपीराइट व अन्य कानूनी अधिकारों की जानकारी दी

वीटीआई में विद्यार्थियों को पेटेंट, कॉपीराइट व अन्य कानूनी अधिकारों की जानकारी दी

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व बौद्धिक संपदा अधिकार दिवस के मौके पर वैश्य तकनीकी संस्थान में आईआईसी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वैश्य लॉ कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पूजा राव ने विद्यार्थियों को पेटेंट, कॉपीराइट व अन्य कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने इससे संबंधित समस्याओं व उनके निदान के बारे में भी जागरूक किया।

वैश्य शिक्षण संस्था के प्रधान नवीन जैन ने विद्यार्थियों को नूतन अनुसंधान करने के लिए प्रेरित किया और तकनीकी ज्ञान संबंधी अधिकारों की सुरक्षा के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम का संयोजन आईपीआर कोऑर्डिनेटर संजय गुप्ता ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य संजीव गुप्ता तथा आईआईसी प्रधान सतीश जैन ने की। मंच संचालन कंचन बाला ने किया। इस दौरान राजन सरीन, पवन गर्ग, शालू गर्ग, जंयत शर्मा, हेमंत, मंजीत एवं अन्य मौजूद रहे।