अंतर महाविद्यालय वुशु प्रतियोगिता में गौड़ कॉलेज प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में आयोजित अंतर महाविद्यालय वुशु प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के छात्र गौरव ने 60 किग्रा भारवर्ग व अनुज ने 65 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।
प्राचार्य डॉ जयपाल शर्मा व खेल समिति के सदस्यों ने दोनों विजेता विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य ने कहा कि खेलकूद का स्वस्थ जीवन में अत्यधिक महत्व है। खेल बच्चों और युवाओं के मानसिक तथा शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। इस दौरान उप प्राचार्य डॉ धर्मवीर भारद्वाज, डॉ सुखदेव शर्मा, डॉ कपिल कौशिक व आशु शर्मा मौजूद रहे।
Girish Saini 

