13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय भावना से प्रेरित हर घर तिरंगा अभियान चलेगा

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के दौरान -मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन अभियान 9 से 14 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसके अलावा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जाएगा।

13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय भावना से प्रेरित हर घर तिरंगा अभियान चलेगा

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के दौरान -मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन अभियान 9 से 14 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसके अलावा 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जाएगा।

मुख्य सचिव वीरवार को आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह अभियान के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर रहे थे। मुख्य सचिव ने कहा कि गांवों, नगर परिषद एवं नगर निगमों में अभियान के दौरान विशेषकर 5 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें हर गांव से मिट्टी यात्रा शुरू की जाएगी। इसके साथ ही गांवों एवं शहरों में अमृत वाटिका, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन कार्यक्रमों के अलावा शिलाफल्कम बनाए जाएंगे जिनमें वीरगति को प्राप्त हुए वीर सैनिकों व ब्रेव हार्ट के नाम लिखे जाएगें। 

मुख्य सचिव ने कहा कि मिट्टी यात्रा में गांवों से कलश में मिट्टी ली जाएगी। इसके बाद उस मिट्टी को ब्लॉक स्तर पर लाया जाएगा। इस प्रकार राज्य के 143 खण्डों से मिट्टी लेकर कर्तव्य पथ दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में ले जाया जाएगा। इसके अलावा गांवों में अमृत सरोवर के किनारे बनाई जाने वाली अमृत वाटिका में 75 पौधे लगाए जाएंगे तथा पांच प्रण लेकर राष्ट्रगान भी किया जाएगा।

मुख्य सचिव ने कहा कि इन कार्यक्रमों की फोटो लेकर वेबसाइट https://yuva.gov.in/meri_maati_mera_desh पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि संबंधित उपायुक्त सभी कार्यक्रमों की फोटो, सेल्फी आदि एनआईसी स्तर पर एकत्र करके अपलोड करवाना सुनिश्चित करें ताकि बेहतर तरीके से उपलब्धि दर्ज की जा सके। 

मुख्य सचिव ने कहा कि इन सभी कार्यक्रमों को लेकर सभी उपायुक्त 5 से 6 अगस्त को बैठक आयोजित करें और इनमें जन प्रतिनिधियों को भी शामिल कर उनके सुझाव भी लें। पुलिस विभाग द्वारा मेरी माटी मेरा देश को लेकर जिला स्तर पर विशेष मार्च पास्ट निकाला जाएगा। हर पुलिस चौकी, थाने पर बैनर, पोस्टर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगें। उपमंडल व जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भी इस अभियान से संबंधित सांस्कृतिक गतिविधियों को शामिल किया जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर शुरू किए गए आजादी का अमृत कार्यक्रम का 16 से 25 अगस्त के बीच राज्य स्तरीय समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के हर व्यक्ति में राष्ट्रीय भावना प्रेरित करने के उद्देश्य से हर घर तिरंगा कार्यक्रम में घरों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर भी झंडे लगाए जाऐंगे। इसके लिए 5 लाख झण्डों की व्यवस्था सस्ते राशन की दुकानों पर उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया गया है। इन कार्यक्रमों एनवाईके, स्वयं सहायता समूहों, रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशनों, कर्मचारियों एवं स्थानीय नेताओं को भी शामिल किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि जन भागीदारी से ही सभी कार्यक्रमों को सफल बनाया जाएगा। इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, स्वंय सहायता समूहों को जोडक़र राष्ट्रीय एकता की भावना से प्रेरित बेहतर कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। ग्राम सभा की बैठकों में भी इन कार्यक्रमों की चर्चा की जाए।

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा तथा संस्कृति विभाग डॉ. अमित अग्रवाल ने अभियान के बारे विस्तार से प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय कार्यक्रमों में विद्यार्थियों, शिक्षकों को कर्मचारियों को 5 प्रण कराए जाएगें। पंचायत स्तर पर मिट्टी यात्रा के दौरान अमृत सरोवर के नजदीक देश, प्रदेश के वीरों, सेनानियों को याद करते हुए विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना सहित पांच प्रण कराए जाऐं। 

उपायुक्त अजय कुमार ने वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि रोहतक जिला में भी मेरी माटी-मेरा देश अभियान को पूरे जोश व उत्साह के साथ चलाया जाए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों में जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए और जन-जन में राष्ट्रीयता की भावना को जागृत किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सफल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इन कार्यक्रमों में प्रशासन के साथ-साथ जनभागीदारी रहेगी।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, अतिरिक्त असिस्टेंट कमीश्नर एचसीएस सिमरन, पंचायत विभाग के चीफ इंजीनियर यशवीर पंवार, पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता वीरेंद्र सांगवान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी, स्वच्छ भारत मिशन की मंजू ग्रेवाल व विनय कुमार आदि मौजूद रहे।