पत्रकारिता विभाग में फ्रेशर पार्टी, रविंद्र और निधि बने बेस्ट परफॉर्मर

पत्रकारिता विभाग में फ्रेशर पार्टी, रविंद्र और निधि बने बेस्ट परफॉर्मर

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एमए द्वितीय वर्ष के छात्रों ने एमए प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी आयोजित की। सहायक प्राध्यापक डा. नवीन कुमार ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए करियर में आगे बढ़ने के लिए कौशल विकास की सलाह दी।

शोधार्थी प्रिया ने कविता-पाठ किया। विद्यार्थियों ने शायरी, गीत-संगीत, नृत्य और विभिन्न खेलों की प्रस्तुतियां दी। रविंदर और निधि को बेस्ट परफॉर्मर चुना गया। मंच संचालन विद्यार्थियों वंश, नंदिनी, नितिका और प्रतिष्ठा ने किया।