रक्षाबंधन पर महिलाओं व 15 वर्ष तक के बच्चों को राज्य परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधाः डीसी धर्मेंद्र सिंह

रक्षाबंधन पर महिलाओं व 15 वर्ष तक के बच्चों को राज्य परिवहन की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधाः डीसी धर्मेंद्र सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा सरकार द्वारा भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों के लिए विशेष उपहार के तौर पर 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त  मध्यरात्रि 12 बजे तक हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में सभी महिलाओं एवं 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।


उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि सरकार द्वारा रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर यह सुविधा केवल हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों में हरियाणा में स्थित किसी भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक आने-जाने के लिए उपलब्ध होगी, जिसमें दिल्ली व चंडीगढ़ भी शामिल है।