नालसा योजनाओं के संबंध में निशुल्क कानूनी सहायता व साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

नालसा योजनाओं के संबंध में निशुल्क कानूनी सहायता व साक्षरता कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन तथा सीजेएम अनील कुमार कौशिक के मार्गदर्शन में सेक्टर-3 स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में नालसा की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में एक विशेष निशुल्क कानूनी सहायता व साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल के अधिवक्ता राजबीर कश्यप ने बुढ़ापा गरिमा के साथ विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसे 2007 में वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किया गया था। यह बुजुर्गों को लक्षित कर बुढ़ापा गरिमा के साथ बिताने के लिए उन्हे प्राथमिक स्वास्थ्य व देखभाल प्रदान करती है। है।

कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों व हितों से संबंधित पोस्टर भी वितरित किए गए। अधिवक्ता संदीप कुमार ने भी निशुल्क कानूनी सहायता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।