निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। हिंद की चादर, 9वें सिख गुरु श्री तेग बहादुर साहिब जी के 350 साला शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में स्थानीय डीएलएफ कॉलोनी स्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर चैरिटेबल डिस्पेंसरी एवं डायलिसिस सेंटर में आंख, नाक, कान, गला, दंत और किडनी रोगियों के लिए निःशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि, पूर्व राज्यसभा सांसद शादी लाल बत्रा, हरियाणा यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन कथूरिया एवं युवा भाजपा नेता हिमांशु ग्रोवर ने शिरकत की।
डॉ एसपीएस भाटिया, डॉ अरुज खुराना तथा डॉ धर्मबीर ने अपनी टीम के साथ 193 लोगों की आँखों की जांच की। डॉ भूषण कथूरिया व डॉ भारत भूषण ने 62 लोगों के गले व कान की जांच की। डॉ रमनीक भाटिया ने 28 लोगों के दांतों की जांच की। ज़रूरतमंदों को दवाइयां व चश्मे निशुल्क दिए गए।