सहकारी चीनी मिल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

सहकारी चीनी मिल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। गांव भाली आनंदपुर स्थित हरियाणा सहकारी चीनी मिल की प्रबंध निदेशक श्वेता सुहाग ने बताया कि चीनी मिल मिल परिसर में मिल के कर्मचारियों के लिए एक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में लगभग 70 कर्मचारियों की आंखों की जांच की गई।

मिल प्रबंध निदेशक श्वेता सुहाग ने बताया कि मिल प्रबंधन का हमेशा यह प्रयास रहता है कि मिल में कार्यरत कर्मचारियों को कार्यस्थल पर स्वास्थ्य वर्धक वातावरण मिले तथा वे अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो। मिल प्रबंधन द्वारा समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाते है। डॉ. अजय कुमार शर्मा व उनकी टीम ने कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की आंखों की जांच की तथा आवश्यकतानुसार निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।