पीजी कोर्सेज़ की बढ़ाई गई सीटों पर दाखिले के लिए चौथी फिजिकल काउंसलिंग 30 अगस्त को
रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में एमडीयू के पीजी पाठ्यक्रमों में बढ़ाई गई दस प्रतिशत सीटों (एआईसीटीई, बीसीआई, पीसीआई इत्यादि नियामक संस्थाओं से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों को छोडक़र) पर दाखिले के लिए चौथी फिजिकल काउंसलिंग 30 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि दाखिला होने की सूरत में फीस 30 अगस्त को ही जमा करानी होगी तथा एडमिशन का फाइनल डेट ऑफ कट भी 30 अगस्त रहेगी।
Girish Saini 

