कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में आईएचटीएम के चार विद्यार्थियों का चयन लीला एम्बिएंस में

कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में आईएचटीएम के चार विद्यार्थियों का चयन लीला एम्बिएंस में

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) के 4 विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित लीला एम्बिएंस, गुरुग्राम होटल एंड रेसीडेंसी में कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। संस्थान के 27 विद्यार्थियों का चयन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए हुआ है।
आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि हाल ही में संस्थान में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिष्ठित होटल चेन लीला एम्बिएंस ने विजिट की थी। लीला होटल की ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर- लर्निंग एंड डेवलपमेंट खुशबू चंदेल ने चयनित विद्यार्थियों की लिस्ट जारी करते हुए बताया कि साहिल, यश जरीवाल, सचिन यादव तथा प्रवेश कुमार को स्थायी नियुक्ति दी गई है। वहीं, विद्यार्थियों एजाज अली, अक्षय कपूर, मोहित चौहान, अमन अत्री, अनुज, मनप्रीत सिंह, शुभम, सागर थापा, गौरव यादव, प्रवेश कुमार, प्रियांशु, ईशा चौहान, रितिक, रूपेश कुमार, शाहबाज खान, साहिल सोहटे, साहिल शर्मा, कुलदीप सिंह, सागर हमाल, सुमित चावला, सौरव मिश्रा, शिवम, सूरज शर्मा, जतिन, वंशिका, तेजपाल तथा विशाल का चयन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए हुआ है। आईएचटीएम के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. सुमेघ ने इंटर्नशिप तथा जॉब रिपोर्टिंग की तिथि उपलब्ध करवाई। आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया तथा सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रो. संदीप मलिक ने लीला एम्बिएंस का आभार जताया।