ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में गुजवि के चार विद्यार्थियों का चयन
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से 'ट्रैफैग कंट्रोल्स इंडिया प्रा लि' के ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में चार विद्यार्थियों का चयन किया गया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने कहा कि ट्रैफैग कंट्रोल्स इंडिया प्रा लि दबाव, तापमान और गैस घनत्व को मापने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सेंसर और निगरानी उपकरणों का एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आपूर्तिकर्ता है। इस ड्राइव में बीटेक एमई के 16 विद्यार्थियों ने भाग लिया। चयनित विद्यार्थियों में बीटेक एमई 2024 पासिंग आउट बैच के विद्यार्थी पंकज, राजेश कुमार, आरती जयसवाल और आशीष हैं।
Girish Saini 

