ऑन-कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के चार विद्यार्थियों का चयन

ऑन-कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के चार विद्यार्थियों का चयन

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से ओजीआई इंडिया, चिमिक इंडिया लिमिटेड, स्टेलरिक्स कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रा.लि. और माधव केआरजी लिमिटेड के ऑन-कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है। चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि विवि का उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम तथा उन्नत बुनियादी ढांचा विद्यार्थियों को पेशेवर उत्कृष्टता के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी गौतम कुमार का चयन ओजीआई इंडिया में, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की पूजा का चयन चिमिक इंडिया लिमिटेड में, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी की मोनिका का चयन स्टेलरिक्स कंसल्टेंसी सर्विसेज प्रा. लि. में तथा बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी मोहित कुमार का चयन माधव केआरजी लिमिटेड में हुआ है।

प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि संबंधित विभागों के 59 विद्यार्थियों ने इन प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया। प्री-प्लेसमेंट वार्ता, समूह चर्चा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार सहित संबंधित कंपनियों द्वारा अपनाई गई विभिन्न चयन प्रक्रियाओं के बाद इन चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है।