ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के चार विद्यार्थियों का चयन

ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के चार विद्यार्थियों का चयन

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से मनोहर फिलामेंट्स द्वारा आयोजित ऑफ-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

 

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विवि का उद्योग-अनुकूल पाठ्यक्रम और उन्नत बुनियादी ढांचा नौकरी के लिए तैयार पेशेवरों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।


सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी के नंदीकांति, आदित्य, थाती सौम्या और पंकज हैं। मनोहर फिलामेंट्स की एचआर प्रबंधक कीर्ति पांडे ने प्री-प्लेसमेंट सत्र में विद्यार्थियों को कंपनी के विविध कार्यों से परिचित कराया और एफएसएसएआई से संबंधित नियामक सेवाओं में कंपनी की विशेषज्ञता पर प्रकाश डाला। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि इस ड्राइव में 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया।