कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में इमसॉर के चार विद्यार्थियों का चयन
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा इमसॉर की प्लेसमेंट सेल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में इमसॉर के चार विद्यार्थियों का चयन एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर हुआ है।
सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. सौरभ कांत ने बताया कि इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के अधिकारियों ने विजिट की। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के डिवीजनल सेल्स मैनेजर शिव कुमार ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार उपरांत इमसॉर के चार विद्यार्थियों- अरिहंत, साहिल, अमन सचदेवा और अंकुर का चयन सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर हुआ है। सीसीपीसी निदेशक प्रो. सुमित गिल तथा इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सीसीपीसी उप निदेशक डॉ. सौरभ कांत तथा इमसॉर के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. अमन वशिष्ठ ने इस प्लेसमेंट कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन किया। स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर नरेंद्र और हितेश ने आयोजन सहयोग दिया।
Girish Saini 


