एमडीयू में चार दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम  9 अगस्त से

विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए होंगे मोटिवेशनल लेक्चर्स।

एमडीयू में चार दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम  9 अगस्त से

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के शैक्षणिक सशक्तिकरण, कॅरियर रोड मैप निर्धारण, जीवन कौशल प्रेरणा प्रदान करने के उद्देश्य से चार दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम 9 अगस्त से 12 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

एमडीयू के डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार तथा डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने मंगलवार को आयोजित मीडिया इंटरेक्शन प्रोग्राम में इस इंडक्शन प्रोग्राम 2023 की विस्तृत जानकारी साझा की।

डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को अभिप्रेरणा प्रदान के दृष्टिगत यह इंडक्शन प्रोग्राम एक महत्त्वपूर्ण आयोजन है। इंडक्शन प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह विद्यार्थियों को संबोधित कर उनको प्रेरित करेंगे। रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा विश्वविद्यालय कार्यप्रणाली की जानकारी कार्यक्रम में साझा करेंगे।

डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन होगा। 10 अगस्त को राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) के निदेशक कर्नल युवराज मलिक, 11 अगस्त को पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी, लेखक विवेक अत्रे व मोटिवेशनल स्पीकर कर्मयोगी नवीन गुलिया तथा 12 अगस्त को भारतीय थल सेना अधिकारी ब्रिगेडियर बृजेश पांडे मोटिवेशनल लेक्चर के लिए आमंत्रित किए गए हैं।

प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि प्रत्येक दिन दोपहर कालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कड़ी में 9 अगस्त को एमडीयू एलुमिनस प्रख्यात गायक कुमार विशु तथा नवोदित गायिका स्वरांशी का संगीतमय कार्यक्रम होगा।

निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन ने विश्वविद्यालय रैंकिंग के दृष्टिगत इंडक्शन के महत्व बारे बताया। स्वागत भाषण तथा कार्यक्रम संबंधित पृष्ठभूमि निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने प्रस्तुत की। पीआरओ पंकज नैन ने समन्वयन किया। निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी व सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी ने आयोजन सहयोग दिया।