फोन हैक कर 4 लाख 28 हजार रुपये ठगने के मामले में चार आरोपी काबू
आरोपियों से 15 सिम कार्ड, 13 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 1 डोंगल व 5 लाख रुपये बरामद।
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की साइबर थाना की टीम ने क्रेडिट कार्ड के नाम पर हुई 4 लाख 28 हजार रुपये की ठगी की वारदात में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत के आदेश पर आरोपियों को पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
प्रभारी थाना साइबर निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि मानसरोवर कॉलोनी निवासी बालकिशन की शिकायत पर जांच में पता चला कि बालकिशन के पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 22 अगस्त 2025 को उसके पास एक्सिस बैंक की अधिकारी बनकर कशिश नामक महिला का फोन आया, जिसने रिवार्ड प्वाइंट की एवज में प्रति रिवार्ड 75 पैसे वापस करवाने व तनिष्क का गिफ्ट वाउचर देने बारे बात की। इसके बाद उसने बालकिशन से फर्जी एक्सिस बैंक की ऐप रिवार्डसप्वाइंटएक्सिस.कॉम नामक कोड भेजकर ऐप डाउनलोड करवाकर क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल भरवा ली। बालकिशन के पास एक कोड भेजा गया और ये कोड पूछने के बाद उसका फोन हैक हो गया। कुछ समय बाद बालकिशन के पास 3,90,000/- रुपये व 38 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। उसके क्रेडिट कार्ड से कुल 4,28,000/- रुपये कट गये।
मामले की जांच के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एक आरोपी को सात दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। बाकी तीन आरोपियों को रिमांड अवधि समाप्त होने पर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आरोपियों से 15 सिम कार्ड, 13 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 5 लाख रुपये व एक डोंगल बरामद हुआ है। आरोपियो द्वारा दिल्ली के किसी क्षेत्र में एक कॉल सेंटर चलाया जा रहा था और उन्होंने एक्सिस बैंक की फर्जी एप डिजाइन की हुई थी।
Girish Saini 

