एनईपी परामर्श सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी मुख्य अतिथि

एनईपी परामर्श सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी होंगी मुख्य अतिथि

रोहतक, गिरीश सैनी। स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरुग्राम विवि में 12 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित- एनईपी-2020: भारतीय शिक्षा, संस्कार, मूल्य और आपके सुझाव विषयक परामर्श सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

गुरूग्राम विवि के सभागार में दोपहर 12 बजे से आयोजित किए जाने वाले इस परामर्श सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। इस कार्यक्रम में हरियाणा केंद्रीय विवि, महेंद्रगढ़ के निदेशक आईक्यूएसी प्रो. पवन शर्मा की-नोट स्पीकर के रूप में उपस्थित रहेंगे।