पूर्व मंत्री ग्रोवर और उपायुक्त ने मानवता की भलाई के लिए नेत्रदान व रक्तदान का संकल्प लेने का आह्वान किया

पूर्व मंत्री ग्रोवर और उपायुक्त ने मानवता की भलाई के लिए नेत्रदान व रक्तदान का संकल्प लेने का आह्वान किया

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि रक्तदान व नेत्रदान मानवता की भलाई के कार्य है। हमें समाज से हमेशा लेने की इच्छा ही नहीं रखनी चाहिए बल्कि समाज को कुछ देने का भाव भी रखना चाहिए। नागरिक मृत्यु के उपरांत नेत्रदान कर देखने में असमर्थ व्यक्तियों की जिंदगी में नया उजाला कर सकते है तथा जीवित रहते हुए रक्तदान कर जरूरतमंद व्यक्तियों की जिंदगी बचाई जा सकती है। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह स्थानीय सुभाष चौक पर चिकित्सक दिवस पर जिला रेडक्रॉस व अन्य संस्थाओं द्वारा आयोजित नेत्रदान व रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने के उपरांत उपस्थितगण से संवाद कर रहे थे।

 

इस मौके पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने लाभार्थियों को चश्मे वितरित किए। उन्होंने कहा कि जिला के नागरिक व समाज सेवी संस्थाएं रक्तदान व नेत्रदान जैसे पुनीत कार्य में बढ़-चढक़र आगे आये। रक्तदान से एकत्रित किए गए रक्त को जरूरतमंद रोगियों, गर्भवती महिलाओं, सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों व थेलीसीमिया के मरीजों को देकर उनकी बहुमूल्य जिंदगी को बचाने का कार्य किया जाता है। पूर्व मंत्री ने कहा कि नागरिकों द्वारा मृत्यु के उपरांत नेत्रदान करने से देखने में असमर्थ व्यक्तियों कॉर्निया भेंट कर उनकी जिंदगी में रोशनी लाने का कार्य किया जा सकता है।

 

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी तथा अन्य संस्थाओं द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे है। लोगों को नेत्रदान के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान से जरूरतमंद व्यक्तियों को कॉर्निया प्रदान कर उनकी जिंदगी को रोशन किया जा सकता है। नागरिक देखने में असमर्थ व्यक्तियों के कल्याण के लिए मृत्यु के उपरांत नेत्रदान करने का संकल्प करें।

 

उपायुक्त ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मानव रक्त का अभी तक पृथ्वी पर कोई विकल्प नहीं है। केवल रक्तदाताओं द्वारा दान किए गए रक्त को ही जरूरतमंद व्यक्तियों को देकर उनकी जिंदगी को बचाया जाता है। इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर व अन्य आजीवन सदस्य तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।