पूर्व सीएम हुड्डा ने शायराना अंदाज में बीजेपी पर तंज कसा

कहा, कांग्रेस बजट पर सुझाव नहीं देगी क्योंकि बीजेपी सरकार मानती ही नहीं।

पूर्व सीएम हुड्डा ने शायराना अंदाज में बीजेपी पर तंज कसा

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार से किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, कारोबारी, बच्चे, बुजुर्ग, ग्रामीण, शहरी, दलित-पिछड़े, महिला और खिलाड़ी समेत हर वर्ग परेशान है।

 

शायराना अंदाज में बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए हुड्डा ने कहा कि -पत्ता-पत्ता जख्म, डाल-डाल दर्द, ऐ चमन ये तो बता तेरा माली कौन है? रोहतक में डी पार्क स्थित आवास मातूराम भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार का समझ नहीं आता कि वो दिल्ली से चल रही है या चंडीगढ़ से। ऐसा लगता है कि यहां एक फूल दो माली वाला सिस्टम लागू है यानी एक फूल, दो माली है और दोनों बिन खाद, बिन पानी है।

 

देश व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान तैयार हो गया था और इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। संविधान ने ही सभी नागरिकों को समानता, भागीदारी व अन्य तमाम लोकतांत्रिक अधिकार दिए। लेकिन बीजेपी लगातार इसे कमजोर करने में लगी है, क्योंकि वो तमाम संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बना रही है। हुड्डा ने कहा कि ऐसी तमाम कोशिशों के खिलाफ कांग्रेस डटकर लड़ेगी और संविधान की गरिमा पर आंच नहीं आने देगी।

 

एसवाईएल मुद्दे पर एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के पक्ष में आ चुका है। अब इसे लागू करवाने की जिम्मेदारी केंद्र व प्रदेश सरकार की है, लेकिन दोनों जगह बीजेपी की सरकार होते हुए भी हरियाणा को उसके हक का पानी नहीं मिल पा रहा। हमने बार-बार कहा है कि सरकार को पंजाब सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की अवमानना का केस दायर करना चाहिए। ऐसा करने की बजाए सरकार सिर्फ वार्तालाप और बैठकों में टाइमपास कर रही है, क्योंकि बीजेपी नहीं चाहती कि हरियाणा को उसके हक का पानी मिले।

 

बजट पर हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश की अर्थव्यवस्था का लगातार बंटाधार कर डाला। हरियाणा बनने से लेकर 2014 तक जिस प्रदेश पर मात्र 70 हजार करोड़ का कर्ज था, वह अब 5 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। नीति आयोग के फिस्कल हेल्थ इंडेक्स में हरियाणा 18 राज्यों में 14वें स्थान पर पहुंच चुका है। अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए सरकार द्वारा हर बार विपक्ष से बजट को लेकर सुझाव मांगने का नाटक किया जाता है। विपक्ष ने कई बार इस सरकार को अपने सुझाव भी भेजे हैं, लेकिन आज तक बीजेपी ने उनमें से किसी भी सुझाव पर अमल नहीं किया। इसलिए अब कांग्रेस विधायक बजट पर सुझाव देने वाले झांसे में नहीं आएंगे। बजट पेश होने के बाद ही वो अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

 

पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव में वोट हासिल करने के लिए लाखों फर्जी राशन कार्ड बनाए थे। अब चुनाव के बाद 14 लाख से ज्यादा राशन कार्ड काट दिए गए। जिससे स्पष्ट है कि ये सिर्फ राशन ही नहीं, बल्कि जनमत के साथ भी घोटाला हुआ है। इनेलो को लेकर एक सवाल के पर हुड्डा ने दोहराया कि इनेलो पूरी तरह बीजेपी की बी टीम है। जनता को तो इस बात का शुरू से पता है और अब खुद बीजेपी ने भी ये बात स्वीकार कर ली है। इस दौरान विधायक भारत भूषण बतरा व शकुन्तला खटक, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा व आनंद सिंह दांगी सहित अन्य मौजूद रहे।