पूर्व सीएम हुड्डा ने दी दशहरा पर्व की बधाई

पूर्व सीएम हुड्डा ने दी दशहरा पर्व की बधाई

रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में विभिन्न दशहरा आयोजनों में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और रामलीला मंचन व रावण दहन का अवलोकन किया। हुड्डा ने देश व प्रदेश वासियों को दशहरा पर्व की हार्दिक बधाई दी।

पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। रावण का दहन हमें याद दिलाता है कि बुराई कितनी भी ताकतवर हो, अच्छाई उसे एक दिन हरा ही देती है। ये त्यौहार हमें संस्कारों, भारतीय मूल्यों व नारी शक्ति के सम्मान का भी संदेश देता है। इस संदेश को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है।

इससे पहले हुड्डा ने उन तमाम लोगों का अभिवादन स्वीकार किया, जो उन्हें कांग्रेस विधायक दल का नेता बनने पर बधाई देने पहुंचे। बधाई देने वालों में आमजन से लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता शामिल हैं। कई किसान संगठनों, सामाजिक संगठनों व समाज के गणमान्य लोगों ने भी हुड्डा के आवास पर पहुंचकर बधाई दी है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी सजगता और तत्परता से निभाएंगे।