पूर्व सीएम हुड्डा ने बीजेपी पर वोट चोरी कर हरियाणा में सरकार बनाने का आरोप लगाया
विकसित देशों की तर्ज पर बैलेट पेपर से चुनाव करवाने की बात कही।
रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि चुनावों में बीजेपी की धांधली जगजाहिर हो चुकी है। बीजेपी ने वोटों में धांधली करके सरकार बनाई है। राहुल गांधी ने इस बात के बाकायदा सबूत पेश किए हैं। साथ ही, हरियाणा में वोटिंग के बाद हर दिन हुई वोट प्रतिशत की बढ़ोत्तरी भी चुनाव में धांधली की तरफ इशारा करती है।
रोहतक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि हरियाणा के नतीजों के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कई सवाल पूछे थे। उदाहरण के तौर पर आयोग ने 5 तारीख को रात में बताया कि हरियाणा में 61.19% वोटिंग हुई है। लेकिन अगले दिन इसे बढ़ाकर 65.65% कर दिया गया और गिनती से एक दिन पहले 7 तारीख को इसे बढ़ाकर 67.9% कर दिया गया। यानी वोटिंग के बाद, हर दिन मत प्रतिशत बढ़ता रहा। तो चुनाव आयोग बताएं कि रातों-रात अपने आप इतनी वोट कैसे बढ़ती रहीं? लेकिन चुनाव आयोग ने आज तक इसका जवाब नहीं दिया। स्पष्ट है कि आयोग अपना काम निष्पक्षता से नहीं कर रहा है और वो सरकार के साथ मिलकर लोकतंत्र को नुकसान पहुंचा रहा है।
इसके खिलाफ कांग्रेस दिल्ली में 14 दिसंबर को को एक बड़ी रैली आयोजित कर रही है। कांग्रेस की मांग है कि जब बड़े-बड़े विकसित देशों में बैलेट पेपर से चुनाव हो रहे हैं तो भारत में भी होने चाहिए, क्योंकि ईवीएम में गड़बड़ी की संभावनाओं से कोई इंकार नहीं कर सकता। इस बार चुनाव में भी सभी ने देखा कि कांग्रेस पोस्टल बैलेट की गिनती में चुनाव जीत रही थी, लेकिन ईवीएम की गिनती में हार गई। जबकि पिछले 5 चुनावों के नतीजे बताते हैं कि पोस्टल बैलेट की गिनती में जीतने वाली पार्टी ही चुनाव जीतती है।
नेता प्रतिपक्ष ने हरियाणा में एसआईआर मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में किसी भी तरह की धांधली को रोकने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता और ब्लॉक लेवल एजेंट सतर्क होकर काम करेंगे। बीजेपी की मानसिकता और चुनाव में धांधली को जनता समझ चुकी है और अब इसके खिलाफ खुलकर आवाज उठा रही है।
Girish Saini 


