पूर्व अकाली विधायक जगजीवन सिंह खिरनिया और महिला अकाली दल की राष्ट्रीय महासचिव बलजिंदर कौर खिरनिया सहित क्षेत्र के 100 से अधिक पदाधिकारियों ने पार्टी की मूल सदस्यता से दिया इस्तीफा 

पूर्व अकाली विधायक जगजीवन सिंह खिरनिया और महिला अकाली दल की राष्ट्रीय महासचिव बलजिंदर कौर खिरनिया सहित क्षेत्र के 100 से अधिक पदाधिकारियों ने पार्टी की मूल सदस्यता से दिया इस्तीफा 
समराला से टकसाली आगु जगजीवन सिंह खीरनिया अपने समर्थकों के साथ शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कहते हुए। 

एस के शौरी

खन्ना: समराला विधानसभा क्षेत्र की अकाली राजनीति में आज बड़ा राजनीतिक धमाका उस समय हो गया जब पूर्व अकाली विधायक जगजीवन सिंह खिरनिया और महिला अकाली दल की राष्ट्रीय महासचिव बलजिंदर कौर खिरनिया सहित क्षेत्र के 100 से अधिक पदाधिकारियों ने पार्टी की मूल सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी के खिलाफ बगावत का झंडा फहरा दिया है। अभी उन्होंने किसी पार्टी में शामिल होने का कोई संकेत नहीं दिया है।  

समराला निर्वाचन क्षेत्र से परमजीत ढिल्लों को अकाली दल द्वारा नया निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी नियुक्त किए जाने से पिछले कई दिनों से इस निर्वाचन क्षेत्र की अकाली राजनीति में सियासी हलचल चल रही है। पूर्व विधायक जगजीवन सिंह खिरनिया ने सुखबीर सिंह बादल को पार्टी के खिलाफ समराला निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर एक बड़ा राजनीतिक झटका भी दिया और कहा कि वह अब इस चुनाव को कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों के साथ जीतेंगे।

आज अपने आवास पर बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खिरनिया ने यह भी घोषणा की कि वह अकाली दल को गांवों में प्रवेश करने से रोकने के लिए निर्वाचन क्षेत्र के सभी गांवों में एक आंदोलन शुरू करेंगे और उन्होंने 100 से अधिक में अपना अभियान शुरू कर दिया है।

वहीं जिला युवा अकाली दल के जिलाध्यक्ष बरजिंदर सिंह बबलू लोपो ने भी सभी अंचल अध्यक्षों व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने  कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के सभी टकसाली अकाली परिवारों को साथ लेकर एक जन आंदोलन चलाया जाएगा ।