दोआबा कॉलेज द्वारा प्रोजेक्ट सम्पर्क के अंतर्गत अपाहिज आश्रम में फूड पैकेटस वित्रित

दोआबा कॉलेज द्वारा प्रोजेक्ट सम्पर्क के अंतर्गत अपाहिज आश्रम में फूड पैकेटस वित्रित
दोआबा कॉलेज द्वारा सम्पर्क प्रोग्राम के अंतर्गत अपाहिज आश्रम में फूड पैकेटस प्रदान करते हुए प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी व स्टॉफ।

जालन्धर: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानाकारी देते हुए बताया कि कॉलेज ने हाल ही में अपने समाजिक सरोकारों के प्रति जिम्मेदारी समझते हुए कोविड काल में प्रोजेक्ट च्सम्पर्कज् अभियान आरम्भ किया है जिसके तहत कॉलेज के टूरिज्म एवं होटल मैनेजमेंट विभाग की तरफ से तैयार किए गए विशेष 150 फूड पैकेटस जालन्धर के अपाहिज आश्रम में वित्रित किए गए। 

इस मौके पर प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. राहुल हँस-विभागध्यक्ष, प्रो. शुभम तारा, हरप्रीत-फूड तकनीशियन व विद्यार्थियों ने अपाहिज आश्रम के चेयरमेन-तरसेम कपूर व उनके स्टॉफ को 150 फूड पैकेटस प्रदान किए। प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने कहा कि कॉलेज भविष्य में भी सम्पर्क प्रोग्राम के तहत सोशल आउटरीच के प्रोग्राम का आयोजन व समाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी करता रहेगा।