उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई की गई तथा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के शीघ्र निपटारे बारे निर्देश दिए गए।
नगराधीश अंकित कुमार ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह तथा अन्य संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। नगराधीश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली हर शिकायत का प्राथमिकता के आधार तुरंत निपटारा करने के प्रयास करें। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एक छत के नीचे नागरिकों की सभी विभागों से संबंधित शिकायतों के तुरंत निदान के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। नागरिक किसी विभाग से संबंधित अपनी समस्या को साधारण कागज पर लिखकर लाये, जिसकी समाधान शिविर में सुनवाई की जाएगी तथा समस्या का यथासंभव उचित हल किया जाएगा।
Girish Saini 


