उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर करें फोकसः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

बैठक में जुटे 150 से ज्यादा कॉलेजों के प्राचार्य।

उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर करें फोकसः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शुक्रवार को विवि से संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों की एक बैठक में लर्निंग बियोंड क्लासरूम पर फोकस करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में जीवन कौशल विकसित करें। उन्होंने कक्षा के साथ-साथ कक्षा से बाहर भी विद्यार्थियों का भविष्य गढ़ने का आह्वान कॉलेज प्राचार्यों से किया।

 
इस बैठक में 150 से ज्यादा संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन मोड में शिरकत करते हुए कॉलेज से जुड़े परीक्षाओं, कॉलेज ब्रांच, एकेडमिक, रजिस्ट्रेशन ब्रांच, इंटर्नशिप, प्लेसमेंट सहित अन्य मुद्दों पर मंथन किया।

 
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर फोकस करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब कैपेसिटी बिल्डिंग, प्लेसमेंट अवसर और इंटर्नशिप को शिक्षा का केंद्रीय हिस्सा बनाने का समय आ गया है। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों को समाज से जोड़ना शिक्षा का अहम उद्देश्य है। उन्होंने एमडीयू के नशा मुक्त घर अभियान और एनीमिया मुक्त - पोषण युक्त अभियान को गति देने की अपील भी की।


बैठक में विवि और कॉलेजों के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक पारदर्शी तंत्र विकसित करने पर भी जोर दिया गया। उपस्थित प्राचार्यों ने अपने सुझाव भी साझा किए। प्रारंभ में डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया और अंत में आभार जताया। इस दौरान डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक, कुलसचिव डा. कृष्णकांत, प्रो. ए.के. राजन, प्रो. गुलशन तनेजा, प्रो. राहुल ऋषि, प्रो. बी. नरसिम्हन सहित वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न शाखाओं के प्रभारी और संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य मौजूद रहे।