गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोहतक नगर निगम क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध
जिलाधीश सचिन गुप्ता ने नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट।
रोहतक, गिरीश सैनी। जिलाधीश सचिन गुप्ता ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर रोहतक नगर निगम क्षेत्र में ड्रोन एवं अन्य मानव रहित उडऩ यंत्रों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेश के तहत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ड्रोन, ग्लाइडर, मानव रहित उडऩ यंत्र, रिमोट कंट्रोल विमान, फ्लाइंग कैमरा, हेली कैम, एरियल कवरेज आदि के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। ये आदेश गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं गरिमामय ढंग से आयोजित करने के दृष्टिगत जारी किये गए है।
जिलाधीश ने 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान जिला में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 16(1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं, जिनके साथ पुलिस अधिकारी भी तैनात किये गए है। पुलिस अधीक्षक द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा तथा पुलिस बल के प्रभारी निरंतर डयूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेंगे।
जारी आदेश के तहत सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट, एएसपी मुख्यालय वाईवीआर शशि शेखर को पुलिस अधिकारी, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रवि खुंडिया को पुलिस अधिकारी, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण मुंजाल को डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस उपाधीक्षक सिटी गुलाब सिंह को पुलिस अधिकारी, काडा के कार्यकारी अभियंता अंशुल कादियान को डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह को पुलिस अधिकारी, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता राजीव राठी को डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार को पुलिस अधिकारी तथा पंचायती राज विभाग के महम खंड के एसडीओ अक्षय को डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस उपाधीक्षक ऋषभ सोढ़ी को पुलिस अधिकारी लगाया गया
जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता राजेश सोनी को डयूटी मजिस्ट्रेट व सिटी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, पी/लिफ्ट वाटर सप्लाई सब डिवीजन के एसडीओ अंकित कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट व पुरानी सब्जी मंडी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, यूएचबीवीएन के एसडीओ आशीष चौहान को डयूटी मजिस्ट्रेट व सिविल लाइन पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, एसडीओ आदित्य बेदी को डयूटी मजिस्ट्रेट व आर्य नगर पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के एसडीई कृष्ण कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट व शिवाजी कॉलोनी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के एसडीई सुरेंद्र को डयूटी मजिस्ट्रेट व पीजीआईएमएस पुलिस थाना के एसएचओ पुलिस अधिकारी, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई मुकेश कुमार डयूटी मजिस्ट्रेट व अर्बन एस्टेट के पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जल सेवाएं डिवीजन भालौट के एसडीओ उदय भान सांगवान को डयूटी मजिस्ट्रेट व सदर पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के एसडीई अशोक सरोहा को डयूटी मजिस्ट्रेट व आईएमटी पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई अनिल कुमार को डयूटी मजिस्ट्रेट व सांपला पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, पंचायती राज विभाग के एसडीओ अतुल को डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस थाना कलानौर के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई सुरजीत सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट व महम पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी,पंचायती राज के एसडीओ यादवेंद्र सिंह को डयूटी मजिस्ट्रेट व लाखनमाजरा पुलिस थाना के एसएचओ को पुलिस अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ मनीष मल्होत्रा को डयूटी मजिस्ट्रेट तथा बहु अकबरपुर पुलिस थाना के एसएचओ पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Girish Saini 

