जीजेयू के पांच विद्यार्थियों का इंफोसिस की ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा उच्च-पैकेज पदों के लिए चयन

जीजेयू के पांच विद्यार्थियों का इंफोसिस की ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा उच्च-पैकेज पदों के लिए चयन

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के पांच विद्यार्थियों का इंफोसिस द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन पदोन्नति प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिष्ठित उच्च-पैकेज पदों के लिए चयन किया गया है। इससे पहले, गुजवि के 101 विद्यार्थियों का चयन फरवरी 2025 में आयोजित इंफोसिस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में सिस्टम इंजीनियर (एसई) पद के लिए 3.6 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ हुआ था। इसके बाद, इंफोसिस ने इन विद्यार्थियों को उच्च पदों के लिए तकनीकी पदोन्नति परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान किया।

चयनित विद्यार्थियों ने कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से भेंट की। कुलपति ने विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने जूनियर विद्यार्थियों को इस उपलब्धि से प्रेरणा लेने, कड़ी मेहनत से तैयारी करने और ऐसे प्रतिष्ठित भर्ती अभियानों में और भी अधिक भागीदारी के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों में बीटेक सीएसई के मुकुल, बीटेक सीएसई एआई-एमएल की हिमांशी कुमारी और बीटेक सीएसई एआई-एमएल के साहिल को स्पेशलिस्ट प्रोग्रामर (एसपी) प्रोफाइल के लिए 9.5 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज तथा बीटेक सीएसई एआई-एमएल के कुणाल तथा बीटेक आईटी के अभिजीत कुमार को डिजिटल स्पेशलिस्ट इंजीनियर (डीएसई) के पद लिए 6.25 लाख रुपये वार्षिक पैकेज के साथ चुना गया है।