पांच दिवसीय वाईआरसी शिविर का समापन 22 फरवरी को

युवाओं को सामाजिक विषयों बारे किया गया जागरूक।

पांच दिवसीय वाईआरसी शिविर का समापन 22 फरवरी को

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा तथा एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के मार्गदर्शन में मदवि में आयोजित पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस शिविर के चौथे दिन शुक्रवार को युवाओं को सामाजिक विषयों के बारे में जानकारी दी गई। यह जिला स्तरीय शिविर 22 फरवरी को संपन्न होगा। समापन सत्र में हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी चंडीगढ़ के महासचिव मुकेश अग्रवाल शिरकत करेंगे व वाइस चेयरमैन अंकुश मिगलानी भी मौजूद रहेंगे।

शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता प्रवेश आर्य व पूनम आर्य ने प्रतिभागियों को बेटी बचाओ और मानवीय मूल्य पर जानकारी दी। एम.सी. धीमान ने फर्स्ट एड ट्रेनिंग और सीपीआर के बारे में बताया। हरियाणा रेडक्रॉस समिति चंडीगढ़ से वाईआरसी समन्वयक रोहित शर्मा ने युवाओं से रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यक्रमों से जुड़ने की अपील की।

एमडीयू की वाईआरसी समन्वयक प्रो. अंजू धीमान ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्याम सुंदर, झज्जर रेडक्रॉस समिति के सचिव देवेंद्र चहल, फरीदाबाद रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विजेंद्र सौरोत, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीति, तान्या, नेहा सहित जिला के 20 कॉलेजों के विद्यार्थी काउंसलर भी मौजूद रहे।