एमकेजेके में पांच दिवसीय योग शिविर शुरू

एमकेजेके में पांच दिवसीय योग शिविर शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में योग विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर प्रारंभ हुआ। शिविर के पहले दिन  मंगलवार को बतौर मुख्य अतिथि डॉ गौरव दलाल ने शिरकत की। सहायक प्रोफेसर संगीता दलाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। 
मुख्य अतिथि डॉ गौरव दलाल ने अल्टरनेट थेरेपी पर अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों को एक्यूप्रेशर द्वारा सिर दर्द , माइग्रेन, बीपी, डायबिटीज आदि को नियंत्रित करने के बारे में बताया। इस दौरान छात्राओं ने लर्निंग बाई डूइंग विधि द्वारा एक-दूसरे के एक्यूप्रेशर पॉइंट दबा कर अभ्यास किया। सहायक प्रोफेसर ज्योति ग्रेवाल ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ज्योति आर्या, डॉ सुषमा, डॉ प्रियंका सहित अन्य मौजूद रहे।