फर्स्ट एड कोर्स केवल कोर्स ही नहीं, बल्कि जरूरतमंद की अनमोल जिंदगी बचाने का प्रशिक्षणः डीसी सचिन गुप्ता

रेडक्रॉस भवन में प्राथमिक चिकित्सा व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम।

फर्स्ट एड कोर्स केवल कोर्स ही नहीं, बल्कि जरूरतमंद की अनमोल जिंदगी बचाने का प्रशिक्षणः डीसी सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रधान सचिन गुप्ता ने रेडक्रॉस भवन में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं का आह्वान किया कि वे प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण को रुचिपूर्वक ग्रहण करें। यह केवल एक कोर्स ही नहीं है, अपितु किसी व्यक्ति की बहुमूल्य जिंदगी को बचाने का प्रशिक्षण है।

 

उपायुक्त सचिन गुप्ता स्थानीय जिला रेडक्रॉस सोसायटी के भवन में 8 दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा के व्यावसायिक प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर रहे थे। इस प्रशिक्षण शिविर में 360 युवा प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे है। डीसी ने कहा कि ज्ञान तो हर जगह मिल जाता है लेकिन इसे लागू करना महत्वपूर्ण होता है। इसी प्रकार प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण का समय पर जरूरतमंद व्यक्ति की मदद कर सकते है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों की प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण में गहरी रूचि की सराहना करते हुए कहा कि वे प्रशिक्षण के दौरान ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण लें तथा खुद को तैयार करें।


उपायुक्त ने कहा कि समिति द्वारा जिला में स्थित सभी सरकारी व निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया जाये। सडक़ दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को यदि दुर्घटना के एक घंटे के अंदर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मिल जाती है तो उनकी जिंदगी बचाई जा सकती है। इसी प्रकार हृदयगति रूकने पर तुरंत सीपीआर देकर व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक चिकित्सा के तहत सीपीआर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।


उपायुक्त ने इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ब्लड बैंक की टीम द्वारा आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। रक्तदान शिविर में 102 युवाओं ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति में मनुष्य के रक्त का अभी तक कोई विकल्प नहीं है। केवल रक्तदाता द्वारा दान किया गया रक्त ही जरूरतमंद व्यक्तियों को देकर उनकी बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नियमित अंतराल पर मानव कल्याण के लिए रक्तदान करें ताकि रक्त की आवश्यकता को पूरा किया जा सके।

 

इस दौरान हरियाणा राज्य रेडक्रॉस समिति के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी ने भी रक्तदान शिविर में शिरकत की तथा प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से संवाद किया।