वित्त सेवा प्रभाग द्वारा अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए आपकी पूंजी-आपका अधिकार विशेष अभियान शुरू

वित्त सेवा प्रभाग द्वारा अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए आपकी पूंजी-आपका अधिकार विशेष अभियान शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्त सेवा प्रभाग द्वारा अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए विशेष अभियान आपकी पूंजी-आपका अधिकार की शुरुआत की गई है, जिसमें विभिन्न बैंकों एवं वितीय संस्थानों में अनक्लेम्ड राशि को उनके खाताधारकों को दावा करने एवं उन्हें राशि वापस प्राप्त करने के बारे में जागरूक किया जाएगा।

 
इस अभियान के तहत स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में आयोजित जन जागरूकता कैंप में नगराधीश अंकित कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक राकेश कुमार विशिष्ट अतिथि रहे। पीएनबी रोहतक उपमंडल प्रमुख अरविन्द कुमार, एसएलबीसी हरियाणा के मुख्य प्रबंधक विजय कुमार एवं एलडीएम महावीर प्रसाद ने भी मौजूद रहे। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न बैंकों द्वारा 4.50 लाख रुपए राशि उनके खाताधारकों को देने सम्बन्धी 40 खाते धारकों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।

 

मुख्य अतिथि नगराधीश अंकित कुमार ने सभी प्रतिभागियों से अपील की कि स्वयं के साथ-साथ परिवारजनों एवं जानकारों के साथ ये जानकारी साझा कर वितीय संस्थानों में अनक्लेम्ड राशि को उचित लाभार्थी तक पहुंचाने में व भारत सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग दे। इस दौरान विभिन्न बैंकों के जिला अधिकारी, नियंत्रक अधिकारी, मुख्य बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड, पेंशन फंड विभागों के अधिकारियों सहित लगभग 150 लोगों ने भाग लिया। विभिन्न बैंकों व बीमा कंपनियों द्वारा स्टॉल लगा कर जानकारी उपलब्ध करवाई गई। लघु फिल्म के माध्यम से भी जागरूक किया गया।